Lionesses and Cubs crossing the Road Watch Viral Video. Such a video is going viral on social media these days, which makes anyone happy by seeing it. In this video lionesses and their young children are seen crossing the road. Let's go. This 1 minute video was shared by Indian Forest Service officer Sushant Nanda with his Twitter handle.
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर किसी का भी मन खुश हो जाए.इस वीडियो में शेरनी और उनके छोटे बच्चे सड़क पार करते हुए दिखाई दे रहे हैं.सभी सड़क पार करते हुए घास के मैदान की ओर चले जाते हैं.इस 1 मिनट के वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के ऑफिसर सुशांत नंदा ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया था.ये वीडियो लोगों को इतना ज्यादा पसंद आया कि इसे अभी तक 50 हजार से ज्यादा लोगों ने देख लिया है..
#Lionesses #Cubs #ViralVideo